जबलपुर। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के भंडरा में बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस पलट गई। शनिवार तड़के हुए इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 13 यात्रियों को गहरी चोटों की वजह से प्राथामिक उपचार के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार रहे।
बरात ग्राम भंडरा से बघराजी गई थी, जहां से लौटते वक्त शनिवार की तड़के अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। बस का नंबर एमपी 20पीए 0968 बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मझगवां पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर ने 13 घायलों को गहन उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जबकि करीब दर्जन भ शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि दुर्घटना के वक्त बस की रफ्तार बहुत ज्यादा रही, जिसकी वजह से ड्रायवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। मझगवां पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन का मामला दर्ज कर लिया है।