भोपाल। भोपाल के गांधी नगर इलाके में गो हत्या के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के घर देर रात बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
पिछले दिनों इरशाद ने दो साथियों के साथ मिलकर एक गाय (cow) की हत्या कर दी थी, जिसको लेकर इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया था और बजरंगियों ने थाने का घेराव किया था। यहां बढ़ते तनाव के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया था। पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया था। देर रात प्रशासन के निर्देश पर तीनों आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी इरशाद इन्दौर का रहने वाला है।