ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है. 15 साल की नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप किया है. वहीं, आरोपी बंटी गुर्जर के घर का अवैध निर्माण प्रशासन ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों का जुलूस निकाला. बता दें कि घटना 30 जनवरी की रात हुई थी, और इसमें माता-पिता पर कट्टा अड़ाकर गैंगरेप किया गया था. घटना में चार आरोपी शामिल हैं. तीन पुलिस की हिरासत में हैं जबकि एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.
आपको बता दें कि ग्वालियर के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की से दर्दनाक दुष्कर्म का मामला सामने आया. 15 साल की एक लड़की के साथ उसके ही माता-पिता के सामने कई लोगों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान बदमाशों ने उसके माता-पिता को कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया और उसके भाइयों के साथ भी मारपीट की. आरोपियों ने बारी-बारी से लड़की के साथ रेप किया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करी.प्रशासन ने सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी बंटी गुर्जर का मकान अवैध रूप से बना हुआ पाया. जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी के मकान को अवैध रूप से निर्मित पाए जाने पर नियमानुसार मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला. भंवरपुरा पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पहुंची. घटना में कुल चार आरोपी शामिल हैं, वहीं, एक की तलाश जारी है.