इंदौर। शहर में दो कोविड संक्रमितों की जांच में डेल्टा प्लस वेरिएंट वेरिएंट मिला है। दोनों कोविड संक्रमितों के छह जुलाई को लिए गए सैम्पल की दिल्ली सेे मंगलवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। हालांकि दोनों व्यक्ति करीब डेढ़ माह पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें एक पुरुष तो दूसरी महिला है। महिला बीएसएफ के बिजासन टेकरी स्थित ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्र के जवान की पत्नी है। जानकारों के बीएसएफ में कार्यरत जवान महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसकी पत्नी तीन जुलाई को महाराष्ट्र से इंदौर स्थित बीएसएफ परिसर में आई आई थी। इसी दिन बीएसएफ परिसर में महिला की कोविड जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद तबीयत खराब होने पर छह जुलाई को जांच करवाई गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। फिर महिला को राधास्वामी क्वारेंटाइन सेंटर में 7 से 19 जुलाई तक रखा गया। इसके बाद महिला ठीक होकर अपने घर लौट आई। महिला के जो सैम्पल लिए गए थे उसे दिल्ली स्थति एनसीडीसी की लैब में भेजा गया था। इसकी जांच रिपार्ट मंगलवार को आई जिसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कीम नंबर 94 में संक्रमित पुरुष का घर बुधवार को मिल गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह पुरुष और उसकेपड़ोसियों का सैम्पल लिया। गौरतलब है कि इंदौर से मेडिकल कालेज की टीम द्वारा हर माह निश्चित अंतराल पर अभी 10-10 सैम्पल वायरस के वेरिएंट की जांच के लिए दिल्ली की एनसीडीसी लैब में पहुंचाए जा रहे हैं।