गुना । मध्य प्रदेश के गुना में एक किराना कारोबारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मामा के बेटे ने कई टुकड़ों में उसके शव को काट दिया। आरोपी ने जीजा के सरकारी क्वार्टर में इस घटना को अंजाम दिया1 कारोबारी बुधवार से लापता था। पुलिस को शव शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट अंदर मिला। व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। पहले उसे कोई दवाई सुंघाकर बेहोश किया। इसके बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए गए. फिर टुकड़ों को पॉलिथीन में भरा गया और जमीन में गाढ़ दिया गया।
गुना में इस तरह की निर्मम हत्याका यह पहला मामला है, जहां शव के इतने टुकड़े किए गए हो. शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शहर की गंगा कॉलोनी में रहने वाले विवेक शर्मा जयस्तंभ चौराहे के पास बीजी रोड पर किराने की दुकान चलाने थे. बुधवार सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर थे। सुबह लगभग 11 बजे विवेक घर जाने की कहकर अपनी दुकान से निकले. वह स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए, लेकिन कभी नहीं पहुंचे।
काफी देर तक जब कारोबारी घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। हैरान-परेशान परिवार वालों ने कोतवाली पहुंचकर विवेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। इसी बीच उसकी स्कूटी अगले दिन सिंगवासा तालाब पर खड़ी मिल गई। पुलिस को यह इनपुट मिला कि विवेक को अपने मामा के लड़के मोहित से कुछ पैसे लेने थे। वह उससे पैसे लेने ही निकला था। इसी आधार पर पुलिस ने मोहित से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि विवेक की हत्या कर शव को गोपीसागर डैम जाने वाले रास्ते से आगे नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट अंदर गाढ़ दिया है।
सूत्रों के मुताबिक वह ऑटो से शव के टुकड़ों को लेकर गया. वहां मजदूरों से गड्ढे खुदवाए। उन्हीं गड्ढों में शव को गाढ़ दिया। यह बात भी सामने आई है कि आरोपी ने अपनी जीजा के सरकारी क्वार्टर में हत्या की इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। इनपुट मिलते ही शुक्रवार रात 8 बजे के आसपास पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। यहां आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई करवाई। तीन गड्ढों से शव के टुकड़े मिले। अलग-अलग टुकड़ों को पुलिस ने इकट्ठा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यहां शनिवार सुबह डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
CSP श्वेता गुप्ता, लगभग 7 थानों के थाना प्रभारी सहित 50 के आसपास जवान अस्पताल में मौजूद रहे। SP ने बताया कि 12 जुलाई को विवेक शर्मा की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने मामा के लड़के मोहित के ऊपर शक जाहिर किया। उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया. उसने मृतक के शव को कई टुकड़ों में काटकर हाइवे से लगभग 50 फीट दूर गाढ़ दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। परिवार वालों द्वारा उसकी शिनाख्ती की गई. शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विवेचना जारी है।