पुलिस आवास निगम की सहायक अभियंता हेमा मीणा एक करोड़ रुपये की मालकिन बन गई हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह को भी 18 मई को सस्पेंड कर दिया गया था. उन पर हेमा मीना को बचाने का आरोप है। इस बीच एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक मामला भ्रष्टाचार ही नहीं, प्यार का भी है। हेमा मीना के पूर्व लिव-इन पार्टनर शंभू सिंह राजपूत ने प्यार में धोखा मिलने का एहसास होने पर लोकायुक्त में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई।

हेमा मीना और जनार्दन सिंह के बीच तीसरी कड़ी शंभू सिंह राजपूत नाम की है। हेमा 12 साल तक ठेकेदार शंभू सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं। लेकिन जनार्दन सिंह की एंट्री के बाद दोनों अलग हो गए। 2018 में हेमा और शंभू का रिश्ता तोड़ने के लिए पेपर हुए थे। उन्होंने आपस में एक समझौता किया जिसमें लिखा था, ‘दोनों पिछले 12 सालों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। उस वक्त दोनों ने साथ में ट्रैवल करते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं। लंबे समय तक साथ रहने के बाद निजी कारणों से हेमा मीना 8 अप्रैल 2018 को शंभू सिंह को छोड़कर अपने माता-पिता के पास रहने चली गईं। साथ ही लिखा था कि दोनों पक्षों के पास एक साथ फोटो और अन्य दस्तावेज हैं। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को गाली नहीं देंगे और एक-दूसरे के परिवार के खिलाफ ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनकी सामाजिक छवि प्रभावित हो। अलग होने के बाद दोनों आजाद होंगे।

ठेके में एक ट्रैक्टर का भी जिक्र था, जिसे लेकर बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। इस समझौते पर जनार्दन सिंह ने गवाह संख्या 2 के रूप में हस्ताक्षर किए थे। इससे साफ है कि जनार्दन सिंह और हेमा मीणा काफी समय तक एक दूसरे के साथ जुड़े रहे। इस डील के बाद शंभू सिंह ने कुछ साल पहले हेमा मीणा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जो उसी ट्रैक्टर से जुड़ी थी. उसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराई और इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो गया. फिलहाल हेमा मीणा को सेवा से हटा दिया गया है और जनार्दन सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। शुरू से ही हेमा मीना के काले काम के पीछे जनार्दन सिंह का हाथ बताया जा रहा था। लेकिन अब इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उनके सिर्फ ऑफिस रिलेशनशिप ही नहीं थे, वे एक-दूसरे को लंबे समय से करीब से जानते हैं। इसके बाद हेमा मीना शंभू सिंह से रिश्ता तोड़ लेती हैं और शंभू बदला लेते हैं। लेकिन अभी जांच जारी है और देखना होगा कि इस मामले में और क्या राज खुलते हैं।