गुना जिले में चलती कार से दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाशों ने दूल्हे की कार को अपनी कार अड़ाकर रुकवाया और चाकूओं से गाड़ी के शीशे फोड़ने लगे। इसके बाद दूल्हे को धमकाते हुए फिल्मी स्टाइल में उसे धकेला और दुल्हन को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले भागे।

बदमाशों के दो साथी पीछे मोटरसाइकिल पर सवार थे। कुल आठ आरोपित बताए गए हैं, जो काफी देर से दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का हाईवे पर पीछा कर रहे थे। आरोपितों को पुलिस ने गुना से लगभग 250 किलोमीटर दूर देवास जिले से पकड़ लिया है।

दूल्हे की गाड़ी के पहियों की हवा निकाली

इतना ही नहीं, दूल्हे की कार के पहियों की हवा निकाल दी, ताकि कोई पीछा न कर सके। इसके बाद फरार हो गए।सूचना मिलने के बाद गुना पुलिस ने आरोपितों को घटना स्थल से लगभग 250 किमी पीछा कर देवास जिले में पकड़ लिया। बदमाशों के चंगुल से दुल्हन को छुड़ाया।

पांच घंटे किया पीछा

राघौगढ़ एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि आरोपितों की जीप में जीपीएस सिस्टम लगा था, जिससे उनकी लोकेशन मिलती रही और पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। करीब पांच घंटे बदमाशों को पकड़ने में लगे।

पूरी बरात पहुंच गई थाने

दूल्हा विक्रम नायक राजस्थान के सवाई माधोपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि बदमाश काफी देर से पीछा कर रहे थे। कार में दुल्हन की मौसी और दादी भी थीं। घटना के बाद पूरी बरात धरनावदा थाने की रुठियाई पुलिस चौकी में पहुंच गई।

प्रेम-प्रसंग का मामला होने की आशंका

पुलिस के अधिकारियों को वारदात का पता चला तो तुरंत कार्रवाई शुरू हो गई। इस दौरान दुल्हा मायूस होकर थाने की कुर्सी पर बैठ गया। घटना ने उसे स्तब्ध कर दिया है। वहीं, पुलिस को मामले में प्रेम-प्रसंग की आशंका है।

धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे का कहना है कि दुल्हन का अपहरण करने वाले पांच आरोपित देवास से पकड़े गए हैं। दो भाग गए हैं। मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। आरोपितों को दुल्हन जानती है या नहीं, यह पूछताछ में पता चलेगा।