जोधपुर। देश के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी इसकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कोई मौका नहीं गंवा रहे है। जेल में मोबाइल का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर से बड़ी संख्या में मोबाइल और ईयर फोन बरामद हुए हैं। ये मोबाइल बजरी के ट्रक में दबाकर जेल में पहुंचाये गये थे। बड़ी संख्या में मोबाइल और ईयर फोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। जोधपुर सेंट्रल जेल में पूर्व में भी कई बार कैदियों के पास मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जेल प्रशासन अब इस मामले की शिकायत रातानाडा थाने में पेश करेगा।
खबरों के अनुसार जोधपुर सेंट्रल जेल में मरम्मत का कोई कार्य चल रहा है. इस दौरान वहां पर बजरी मंगवाई गई थी। बुधवार को सेंट्रल जेल के भीतर बजरी पहुंच भी गई. मजदूर जब बजरी को फैला रहे थे तो उन्हें उसमें दो पैकेट मिले। इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई। मौके पर जब उन पैकेट को खोला गया तब उनमें से 12 मोबाइल और 20 ईयर फोन बरामद हुए। उसके बाद जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में पहले भी कई बार मोबाइल बरामद हो चुके हैं। यहां कैदियों द्वारा यहां धड़ल्ले से मोबाइल का उपयोग किया भी जा रहा है। जेल प्रशासन कैदियों पर मोबाइल के उपयोग किए जाने पर रोक लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। बरहाल दो पैकेट में बड़ी मात्रा में मोबाइल और ईयर फोन मिलने के बाद जेल प्रशासन अब फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है।