नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण की सिफारिश करने के एवज में रिश्वत लेने वाले प्रभारी बीआरसी नरसिंहपुर को ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया है।
जानकारी के मुताबिक आवेदक मोहम्मद हुसैन पठान द्वारा संचालित अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता की सिफारिश करने के लिए नरसिंहपुर के प्रभारी बीआरसी हरिओम पाठक द्वारा 25 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसमें 10 हजार रूपये 15 फरवरी को दिये गये थे तथा शेष 15 हजार रूपये लेते हुए आज 18 फरवरी को ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने नरसिंहपुर में रंगे हाथों पकडा।