रायपुर। रायपुर जिला बैडमिंटन संघ एवं क्रीड़ा भारती महानगर के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज का हुआ जिसमें 15 वर्ष आयु समूह के बालक और बालिका एकल वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता 27 अगस्त तक सप्रे स्कूल के बैडमिंटन हाल में खेला जा रहा है।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग के पहले दौर में विनीत सचदेव, विशेष टांक, आर्यन नाविक, दीक्षांत गिलहरे, ईशान अग्रवाल और आरुष सचदेव अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसी तरह बालिका वर्ग के पहले दौर में अवनि जैन, सानव्ही छत्रे, दृष्टि मण्डावी और वनिशा पटेल ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बालक वर्ग प्रथम दौर : विनीत सचदेव ने अनंत्य सेवक को 30-15 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। विशेष टांक ने सोहन गुप्ता को 30-15 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। आर्यन नाविक ने अभिज्ञान चतुवेर्दी को 30-12 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दीक्षांत गिलहरे ने नमित वर्मा को 30-10 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ईशान अग्रवाल ने आरव कुमार को 30-16 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। आरुष सचदेव ने श्रेयांश पाठक को 30-21 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग प्रथम दौर : अवनि जैन ने काव्या शुक्ला को 30-26 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सानव्ही छत्रे ने आरुषि कपिल अल्वा को 30-28 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दृष्टि मण्डावी ने तृतीय अग्रवाल को 30-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वनिशा पटेल ने प्रीत आहूजा को 30-28 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।