मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और जूनियर एनटीआर (NTR) की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1 (Devra Part 1)’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म के साथ जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। देवरा ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। इसमें सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। देवरा को ओपनिंग डे पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा में एनटीआर और जाह्नवी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन सबके बीच जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

देवरा देखने थिएटर पहुंचे शिखर
जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उनकी फिल्म देवरा देखने के लिए थिएटर पहुंचे। फिल्म देखते हुए शिखर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए। इन पोस्ट में शिखर ने फिल्म की तारीफ करने के साथ ही जाह्नवी की खूबसूरती पर भी मंत्रमुग्ध होते नजर आए। पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में, हम बड़ी स्क्रीन पर देवरा का टाइल देख सकते हैं। इस तस्वीर के साथ शिखने ने लिखा, “वाह!” ।