नई दिल्ली। सोने-चांदी के हाजिर भाव में  मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से  करीब 8530 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 225 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जबकि चांदी में 567 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले  24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 47724 रुपये रह गई है।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47533 रुपये पर  आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43715 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35793 रुपये हो गया है।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 46,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   सोने का पिछला बंद भाव 46,628 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 206 रुपये की गिरावट के साथ 65,710 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 65,916 रुपये था।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव चार पैसे की गिरावट के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया था।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ”अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले व्यापारियों और निवेशकों के सतर्क होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा जिसमें 1,800 डॉलर के नीचे कारोबार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *