शिवपुरी । शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारही से शनिवार को लापता हुए प्रेमी युगल के शव रविवार को जंगल में पड़े मिले। दोनों ही शव एक-दूसरे की बाहों में थे और उनके शरीर पर गोली के निशान मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नारही निवासी रोहित (21) पुत्र अशोक शर्मा और पड़ोस में रहने वाली मुस्कान (18) पुत्री विनोद आदिवासी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की दोपहर में दोनों घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। गांव के पशु चराने वाले लोगों को रविवार को जंगल में एक गड्ढे में दोनों के खून से सने शव पड़े देखे। इसके बाद उन्होंने गांव वालों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस प्रथम दृष्टया पूरे मामले को आत्महत्या से जोड़ कर चल रही है। शवों के पास एक कट्टा, राउंड व सिंदूर की डिब्बी मिली है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने पहले मांग भरकर प्रेम विवाह किया और इसके बाद प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार ली।
ग्रामीणों ने बताया कि अशोक शर्मा व विनोद आदिवासी के मकान एक-दूसरे के सामने थे। अशोक शर्मा के खेतों को कई साल से विनोद आदिवासी बटाई से कर रहा है। रोहित और मुस्कान का पिछले दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को मुस्कान की सगाई तय होने वाली थी।
मामले में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि प्रथम दृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा है कि लड़के ने पहले लड़की को गोली मारी है और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फारेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिवार व गांव वालों से पूछताछ के बाद और भी कहानी सामने आएगी, तभी कुछ कहा जा सकेगा।