नई दिल्ली। एक तरफ पूर देश महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है।  देश में तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं।  करीब 11 राज्यों में ब्लैक फंगस फैस चुका है।  कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक फंगस शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। जिनमें नाक, मुंह, दांत, आंखें और यहां तक कि मस्तिष्क भी शामिल है। अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।  

AIIMS दिल्ली में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रो एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, ‘हमने तीन अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के चलते हमने एम्स ट्रॉमा सेंटर (JPNA Trauma Center) और एम्स झज्जर (NCI-AIIMS) में अलग से म्यूकर वार्ड (Mucor Wards) बनाए हैं। रोजाना हमें ब्लैक फंगस के 20 से अधिक मामले मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *