लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों को अगले पांच सालों तक मुफ्त बिजली देने के चुनावी वादे के साथ मंगलवार को अपना घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022’ जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां संकल्प पत्र जारी करते हुये कहा है कि अगले पांच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध करायेंगे। साथ ही पांच हजार करोड़ रुपये की लागत वाली मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी भाजपा की अगली सरकार में शुरू की जायेगी। इसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिये किसानों को अनुदान दिया जायेगा।
इस मौके पर शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र बहुत सोच समझ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे वादों की चुनावी घोषणा करना मूल मंशा नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त करना है। शाह ने कहा कि पिछले संकल्प पत्र के सभी प्रमुख संकल्पों को पांच साल में योगी सरकार ने पूरा किया है। इनमें उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने का संकल्प भी शामिल है। गृह मंत्री ने कहा, “भाजपा ने 2017 में 212 संकल्प लिये थे। इनमें से 96 प्रतिशत संकल्प पूरे हो चुके हैं। अब हम नये संकल्पों के साथ उत्तर प्रदेश में जनता के बीच जा रहे हैं। हमें विश्वास है कि जनता इन संकल्पों को सिद्ध करने का फिर से भाजपा को अवसर देगी।”
इस दौरान योगी ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले जो वादे किए थे, भाजपा शासन के दौरान वे सभी वादे पूरे हो गये हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने लोक कल्याण के कामों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ किये हैं।” इस अवसर पर योगी और शाह के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ. दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।