भोपाल । भाजपा अब जल्द ही विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची भी जारी करने जा रही है। प्रदेश के नेताओं ने पिछले तीन दिनों में इन नामों को तय करने के लिए कई दौर की बैठक की, उसके बाद आज लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। इसके बाद यह लिस्ट दिल्ली भेजी जाएगी। जहां पर अगले दो दिनों में इस पर निर्णय हो जाएगा। इसके बाद बैठक कर इसमें से कुछ नाम तय कर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है।

भाजपा ने अब तक 39 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा का लक्ष्य है कि सितम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह में करीब 50 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाए। इस पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पूरा होमवर्क कर लिया है, और पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों में से अधिकांश पर नाम तय कर लिए हैं।

प्रदेश में इन सीटों पर नाम तय होने के बाद यह माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें इनमें से 50 में से अधिकांश नामों पर मुहर लग सकती है। इसके बाद भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर देगी।

सूत्रों की मानी जाए तो इसमें भी कई पुराने चेहरों पर ही प्रदेश भाजपा के नेताओं ने ज्यादा भरोसा दिखाया है। इन सीटों पर भी पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवारों को भी मौका दिए जा सकता है। जबकि कुछ सीटों पर चौकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं।