भोपाल, मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नाम शामिल हैं. मगर, इस लिस्ट में एमपी की पूर्व सीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम मौजूद हैं.

उमा ने गिनवाए थे बीजेपी के अधूरे काम
बता दें कि, एक दिन पहले ही उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह अगले कुछ दिन हिमालय क्षेत्र में रहेंगी. इसके साथ ही उमा भारती ने बीजेपी सरकार के अधूरे काम भी गिनवाए थे.उमा भारती ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार की अधूरे काम भी गिनाए हैं, पार्टी को आईना भी दिखाया और बताया कि बीजेपी की सरकार में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के काम संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंचे. उन्होंने भोजशाला का भी जिक्र किया था और कहा कि यहां सरस्वती माता केन्द्र राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी मंदिर में विराज नहीं पाईं.

उमा भारती ने किया था पार्टी का सूखा खत्म
बता दें कि, साल 2003 के चुनाव में उमा भारती बीजेपी से सीएम पद का चेहरा थीं. इन चुनाव में उन्होंने 10 सालों के दिग्विजय शासन ( कांग्रेस सरकार) को खत्म कर सूबे में बीजेपी की सरकार बनवाई थी, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में उमा भारती का नाम नहीं होना कर किसी को हैरान कर रहा है. अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग
बता दें कि, एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.