भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि भाजपा हार के डर से दलबदल कराने में जुटी है । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा पर हार के डर से दलबदल कराने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है, “वीर भोग्या वसुंधरा अर्थात वीर ही धरती पर राज करते हैं। इस लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ है। इससे भयभीत होकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस में तोड़फोड़ करने में जुटी है।”
कमलनाथ का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं को तोड़ना, उनका दल बदल कराना, पर्चा वापस कराना, पर्चा रद्द कराना, इसी षड्यंत्र का हिस्सा है। भाजपा चाहती है कि ऐसा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा जाए और भाजपा से नाराज हो चुकी जनता को भ्रमित किया जाए, लेकिन इस सबसे कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे मजबूती से अपने मोहल्ले में, अपने बूथ पर और जो ज़िम्मेदारी उन्हें पार्टी ने दी है, उस पर पूरी प्रतिबद्धता से काम करें और डटे रहें।
उन्होंने आगे कहा, चार जून को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो जनता षड्यंत्र और छल-कपट करने वालों को दंडित करेगी और पूरी मेहनत के साथ पार्टी के लिए काम करने वालों की तपस्या का फल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जीत के रूप में सामने आएगा।