जबलपुर । जबलपुर की MBA छात्रा देविका ठाकुर का ये बयान हॉस्पिटल से सामने आया है… जिसमें वो साफतौर पर गोली मारने वाले आरोपी का नाम प्रियांश विश्वकर्मा बता रहीं हैं…. घायल छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि उसे प्रियांश ने ही गोली मारी है…उधर इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने प्रियांश विश्वकर्मा से अपना पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी ने कहा है कि प्रियांश न तो पार्टी में किसी पद पर है और न ही उसने प्राथमिक सदस्यता ली है। वहीं, घायल छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि उसे प्रियांश ने ही गोली मारी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बता दें कि बीजेपी के तथाकथित नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ़्तर में शुक्रवार को हुए गोलीकांड में घायल छात्रा देविका ठाकुर का वीडियो बयान सामने आया है। पूछताछ में देविका ने बताया कि उसे प्रियांश ने गोली मारी है। गोली मारने की वजह का खुलासा युवती ने नहीं किया है जिससे इस मामले में रहस्य गहराता जा रहा है, हालांकि,घायल युवती की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. देविका को घायल हालात में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाकर आरोपी प्रियांश फ़रार हो गया था।
उधर, बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि हाल ही में गोलीकांड में संदिग्ध गंगानगर निवासी प्रियांश विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पद में नहीं है। साहू ने कहा विभिन्न मीडिया माध्यमों में प्रियांश विश्वकर्मा को बीजेपी नेता कहा जा रहा है,जबकि वह न ही पार्टी का सदस्य है और न ही किसी भी पद पर है। साहू ने आगे कहा कि जो घटना हुई है,उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस तरह की घटना में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ निश्चित ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि अपने सोशल मीडिया एकाउंट में प्रियांश ने कई बीजेपी नेताओं के साथ अपने वीडियो और फोटो डाल रखे हैं।
वहीं, इस मामले में शनिवार की शाम को सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि आरोपी प्रियांश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। सीएसपी राठौर ने पुष्टि की है कि आरोपी प्रियांश अपने दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर भागा है। उसकी कार पड़ोस के नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है। फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है लेकिन उसकी तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।