भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया है। बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया गया है। बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी तीसरी लिस्ट में भी कुछ सांसदों को टिकट देकर चौंका सकती है। इसमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चल रहा है। पार्टी इन्हें शिवपुरी से चुनाव मैदान में उतार सकती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव में उतार सकती है बीजेपी
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया स्वास्थ्य कारणों से शिवपुरी से नहीं लड़ना चाहतीं इसलिए सिंधिया को शिवपुरी से उतारा जा सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान लिस्ट को लेकर चर्चा की जा सकती है।
इन नामों पर भी हो रही चर्चा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और रोडमल नागर के नाम की भी चर्चा है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से सांसद हैं। वहीं सुधीर गुप्ता मंदसौर से और रोडमल नागर राजगढ़ से सांसद हैं। बता दें कि बीजेपी मध्य प्रदेश में अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इनमें कुल 79 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।
अब तक बीजेपी 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 7 सांसदों को टिकट दे चुकी है। इनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना की दिमिनी सीट, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट, सांसद रीती पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा सीट से टिकट दिया गया है।