नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) आज एक बार फिर बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगी. ईओडब्लू ने आज जैकलीन को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. उसके नाम समन जारी किया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जैकलीन फर्नांडीज से लगातार पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कीमती तोहफा दिए हैं. सुकेश ने जैकलीन ही नहीं बल्कि उनके घरवालों को भी महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें कार, कीमती सामान के अलावा 1.32 करोड़ रुपये और 15 लाख रुपये की धनराशि शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस उनसे सुकेश और उनके बीच रिश्ते के अलावा महंगे गिफ्ट्स के बारे में जानने का प्रयास करेगी.
EOW सूत्रों के मुताबिक जैकलीन पूछताछ में शामिल होने के लिए दोपहर करीब 2 बजे आएगी. लेकिन जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी आज EOW के सामने पेश नहीं होगी. लिपाक्षी ने EOW से आग्रह किया है कि उसकी तबियत खराब है. इसलिए वो आज पूछताछ में शामिल नहीं हो पाएगी. दरअसल, लिपाक्षी और जैकलीन को आमने-सामने बैठकर ईओडब्लू टीम पूछताछ करना चाहती थी.
ईओडब्लू ने जैकलीन फर्नांडीज से बैंक की डिटेल्स भी मांगी है. इसकी डिटेल्स जैकलीन की ओर से संभवत: आज सौंपी जाएगी. इसके अलावा जैकलीन के माता-पिता को सुकेश की ओर से क्या-क्या गिफ्ट दिए उसकी भी डिटेल्स मांगी गई है. जैकलीन सुकेश से मिले सभी गिफ्ट की लिस्ट भी सौंपेगी. आर्थिक अपराध शाखा ने इस संबंध में जैकलीन से लिस्ट मांगी थी.
इसके अलावा EOW ने जैकलीन से प्राइवेट जेट में कब-कब सफर किया था, उसकी डिटेल्स और तारीख मांगी है जोकि आज सौंपी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने प्राइवेट जेट के लिए जैकलीन को पैसे दिए थे. सुकेश ने जैकलीन को कहा था कि उसके रिश्तेदार की मौत हो गई है तो तुम चेन्नई में आ जाओ. इसके बाद प्राइवेट जेट सुकेश ने अरेंज किया था जिस से जैकलीन चेन्नई गई थी.