बेंगलुरू। दिल्ली के कंझावला मामले की तरह का ही एक मामला बेंगलुरू से आया है। यहां बाइक सवार ने एक शख्स को बेहरमी सेकाफी दूर तक सड़क पर घसीटा। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह रुका। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है। दरअसल, होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास एक रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने कार में टक्कर मार दी। जब कार के ड्राइवर ने इस दुपहिया वाहन चालक को रोकना चाहा तो आरोपी बाइक सवार, अपनी बाइक के साथ ड्राइवर को घसीटता ले गया।
करीब 100 मीटर के बाद दूसरे वाहन चाहकों के रोकने पर वो रुका। स्कूटर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और गोविंद राज नगर पुलिस स्टेशन में इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो की भी पुष्टि की है। आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला में भी एक कार ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा था। इस वजह से लड़की की मौत हो गई थी। यहां भी अगर बाइक सवार को आसपास के वाहन चालकों ने नहीं रोका होता, तो कार ड्राइवर की जान जा सकती थी।