नई दिल्ली। एक बार फिर से छोटे पर्दे का विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है। इस बार शो का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर किया जा रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शक काफी उत्साहित भी दिख रहे हैं। वहीं इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल ने शो में एंट्री लेने से पहले फैंस से खास अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से खास अपील की है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। दिव्या अग्रवाल अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दिव्या अग्रवाल सनरूफ कार में बैठी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से उनका सपोर्ट करने और प्यार बनाए रखने की अपील की है। दिव्या अग्रवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आप लोगों को वही मिल रहा है जो आखिरकार आप चाहते हैं मैं अपना काम बखूबी करूंगी हूं, प्यार और समर्थन की बौछार करने और मुझे हर तरह से ऊपर पहुंचाने का समय आ गया है।

  सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही बिग बॉस ओटीटी के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल रियलिटी Show MTV स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस सीजन 1 सहित कई शो में नजर आ चुकी हैं। वह एकता कपूर की बहुचर्चित वेब सीरीज रागिनी एमएमएस के सीजन 2 में भी अभिनय कर चुकी हैं। दिव्या अग्रवाल बिग बॉस के सीजन 11 में बतौर मेहमान नजर आई थीं। उस समय शो के अंदर उनके ब्वॉयफ्रेंड प्रियंका शर्मा कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल थे। वहीं बात करें बिग बॉस ओटीटी की तो इस बार शो में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। वहीं बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार यह शो शुरुआत के 6 हफ्तों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर शुरू होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। इसके बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा, जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *