मुंबई । ‘बिग बॉस 17’ खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट को कभी पार्टी करते हुए तो कभी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है। ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे और विकी जैन बीते दिन डिनर डेट पर गए। दोनों ने साथ में पपराजी को पोज दिए। ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर उनके बीच कई बार लड़ाइयां हुईं। उनके बीच की बहस तो इतनी बढ़ जाती थी कि दोनों तलाक का जिक्र कर चुके थे। अब जब शो खत्म हो चुका है तो विकी ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर माहौल ही वैसा हो गया था कि वो दोनों कुछ नहीं कर सकते थे। ऐसा केवल ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर हुआ जबकि असल जिंदगी में वो बिल्कुल अलग हैं।
रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश
तलाक की अफवाहोंने पर विकी जैन ने कहा, ‘एक रिश्ता तभी खूबसूरत होता है और लंबे समय तक चलता है जब आपको अपनी बात कहने की आजादी हो। एक-दूसरे के साथ फन करें। दोस्त बनें। अंकिता और मेरा रिश्ता इतना मजबूत है कि हम जानते हैं चाहे कुछ भी हो जाए हम साथ रहेंगे। ये ऐसी स्थिति थी जो हमने अपने रिश्ते के शुरुआती स्टेज पर देखा। अब हमारा ध्यान इस पर होगा कि इससे कैसे बाहर आएं।’
‘असल जिंदगी में बिल्कुल अलग’
‘जिंदगी रुकती नहीं है। अंदर सारी सिचुएशन ही ऐसी थी और अब ऐसा दोबारा नहीं होगा कि मैं 17 अजनबियों के साथ एक ही छत के नीचे निगरानी में रहूंगा। ऐसा केवल बिग बॉस के घर में होता है। हम असल जिंदगी में बहुत अलग हैं। यह हम चुनते हैं कि बाहर हमें कैसी जिंदगी जीनी है। अंकिता और मेरे बीच सबकुछ अच्छा है और हमें एक दूसरे पर भरोसा है। तभी आप लड़ सकते हैं, मार सकते हैं, फ्री हो सकते हो एक दूसरे के साथ। किसी को अलग नहीं होना, रिश्ता तोड़ना नहीं है। अंकिता और मैं जानते हैं कि चाहे कुछ भी हो आखिरकार हम साथ रहेंगे।’
‘निजी जिंदगी में बैलेंस नहीं बना पाया’
विकी कहते हैं, ‘जब हम बाहर होते हैं तो हमें पता होता है कि जिनसे हम प्यार करते हैं उनके लिए समय कैसे निकालें। शो में मैंने जो कुछ भी किया है उससे मेरी किस्मत तय हुई है इसलिए शो को मैंने ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश की क्योंकि मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं था। मुझे लगता है कि मैं अपनी निजी जिंदगी में बैलेंस नहीं बना पाया। उस समय मैं अंकिता की निजी जरूरतों को समय नहीं दे सका। मैं उसके साथ इमोशनली खड़ा नहीं रहा।’