अरे मेरे भोपाल के जागरूक भाइयों! सुनो, भोपाल में जो लड़कियों के साथ ‘घिनौना’ काम हुआ है, उसके आरोपियों की जब कोर्ट में पेशी हुई तो ‘जमकर’ हंगामा हुआ! हिंदू संगठनों के लोग गुस्से से ‘लाल’ थे और कह रहे थे कि इन ‘शैतानों’ को ऐसा ‘सबक’ सिखाओ कि ये ज़िंदगी भर याद रखें! तो चलो, जानते हैं कि आखिर ये पूरा ‘मामला’ क्या है!
कोर्ट में ‘गरमा-गरमी’, सबक सिखाने की ‘मांग’!
देखो भाई, भोपाल में कुछ लड़कों ने मिलकर कॉलेज की लड़कियों के साथ बहुत बुरा काम किया। उन्होंने लड़कियों को ‘फंसाया’, उनके ‘गलत’ वीडियो बनाए और फिर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करने लगे। सुनने में तो ये भी आया है कि लड़कियों को ‘नशा’ दिया गया और धर्म बदलने के लिए भी ‘दबाव’ डाला गया! जब पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा और कोर्ट में पेश किया, तो वकीलों और हिंदू संगठनों के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कोर्ट परिसर में ‘जमकर’ नारेबाजी हुई और लोग आरोपियों को ‘सरेआम’ सजा देने की मांग कर रहे थे। कुछ वकीलों ने तो आरोपियों को ‘पीटने’ की भी कोशिश की!
क्या है ये ‘काला’ कारनामा?
पुलिस के मुताबिक, इस ‘गैंग’ का जो ‘सरगना’ है, फरहान नाम का एक लड़का, उसने अपनी पहचान छुपाकर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी। फिर उसके साथ ‘गलत’ काम किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा। फरहान के दो और साथी, साहिल और साद, भी इसी तरह दूसरी लड़कियों को अपने ‘जाल’ में फंसाते थे। ये लोग लड़कियों को डांस क्लास या दोस्ती के बहाने बुलाते थे और फिर उनके साथ ‘अत्याचार’ करते थे। इन्होंने कई लड़कियों के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो भी बनाए और उन्हें दिखाकर और लड़कियों को फंसाने के लिए ‘मज़बूर’ करते थे।
‘गुस्सा’ क्यों है इतना?
लोगों में इतना गुस्सा इसलिए है क्योंकि ये मामला बहुत ‘गंभीर’ है। लड़कियों के साथ ऐसा ‘अन्याय’ हुआ है और आरोपियों ने बहुत ‘नीच’ हरकत की है। हिंदू संगठन इसलिए भी ज़्यादा गुस्से में हैं क्योंकि कुछ आरोपियों ने कोर्ट में भगवा गमछा पहन रखा था, जिसे देखकर वकील और भी भड़क गए। लोगों का कहना है कि ऐसे ‘दरिंदों’ को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे। वो चाहते हैं कि इन लोगों को ऐसा ‘सबक’ मिले जो सबको याद रहे!
आगे क्या होगा?
पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए एसआईटी (SIT) बनाई गई है। अब देखना ये है कि इन आरोपियों को क्या सजा मिलती है और क्या आगे से ऐसे ‘घिनौने’ काम रुकते हैं या नहीं। लेकिन फिलहाल तो भोपाल में इस मामले को लेकर ‘ज़बरदस्त’ हंगामा मचा हुआ है!