मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। आईएएस आईपीएस के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग में 18 शासकीय कर्मचारियों के तबादले किए गए है। इस संबंध में विभाग ने सूची जारी कर दी है।उपरोक्त पदस्थापना प्रशासकीय दृष्टि से की गई है।

आदेश में कहा गया है कि अतः संबंधित विभाग/कक्ष से उक्त शासकीय सेवक को तीन कार्य दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त किये जाने की अपेक्षा की जाती है। कार्यमुक्त नहीं किये जाने की दशा में संबंधित शासकीय सेवक आदेश जारी होने के दिनांक से 3 कार्य दिवस के पश्चात्‌ एकपक्षीय कार्यमुक्त मानते हुये, नवीन पदस्थापना स्थान पर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें, कार्यभार ग्रहण न किये जाने पर, संबंधित शासकीय सेवक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

लिस्ट में इन 18 कर्मचारियों के नाम शामिल
इसमें शोएब रिजवी, किशन सिंह सैयाम, मुकेश बिले, विजय सिंह मौर्य, विनोद कुमार डोंगरे, सुशील उपाध्याय, राम नरेश प्रसाद, सुनील पाचोरकर, मुकेश दवे, अंजली चौधरी, कैलाश चौकीकर, संजय श्रीवास्तव, गजराज सिंह मीणा, सावित्री सिंह गौतम, रचना बिलगैया, लक्ष्मी सिंह, अब्दुल मतीन खान और धीरज राजपूत का नाम शामिल है।