भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में खलबली मच गई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। एक दिन पहले ही कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था । उन्होंने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को भेज दिया। इसके साथ ही अपने पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि मैं अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बता चुका हैं। नए भाजपाइयों से पुराने लोग त्रस्त हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं है।

अब खबर आ रही है कि, एक और सिंधिया समर्थक ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। अंशु रघुवंशी ने पार्टी पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अंशु रघुवंशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुई थी। बताया जा रहा है कि, अंशु रघुवंशी कल समर्थकों के साथ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल होंगी।