हरदा। हरदा में पटाखा फैक्टरी में आग और ब्लास्ट के मामले में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा बढ़ सकता है। बुधवार दोपहर को ग्राउंड जीरो पर बचाव अभियान समाप्त हो गया। हरदा मामले में अब कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को घटना स्थल का दौरा किया था। आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद सीएम उज्जैन रवाना हो गए थे।

देर शाम हरदा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार कंचन को हटाने के आदेश जारी हो गए। उन्हें हरदा से हटाकर भोपाल हेड क्वार्टर में पदस्थ किया गया है। हरदा को दहला देने वाले धमाके के आरोपी राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल को सीजीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का दौरा करने गए सीएम मोहन यादव को लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। शाम 4 बजे वे हरदा आए। सबसे पहले वे घायलों से मिलने अस्पताल गए। इसके बाद घटना स्थल पर गए। जब वे लौट रहे थे तो महिलाओं ने उनका वाहन रोकने की कोशिश की। सीएम गौशाला में बने राहत कैम्प में भी जाने वाले थे, लेकिन विरोध के चलते अफसर उन्हें हेलीपेड ले गए। वहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हुए। हालांकि सीएम का कहना है कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि लोग याद रखेंगे।