मुंबई । भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से हैं। उन्हें लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाना जाता है। भूमि की फिल्म ‘भक्षक’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें उन्होंने खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने साथ हुए एक भयावह यौन शोषण की घटना के बारे में बताया। उस वक्त उनकी उम्र केवल 14 साल थी जब भीड़ में किसी ने उन्हें चुटकी काटी। उन्हें पहले तो समझ नहीं आया ये किसने किया लेकिन कोई उन्हें बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था।
यौन शोषण पर बोलीं भूमि
भूमि ने Hauterrfly से बातचीत में कहा, ‘मुझे बहुत अच्छे से याद है, बांद्रा में तब मेले लगते थे। मैं टीनएजर थी, शायद 14 साल की और अपने परिवार के साथ थी। मुझे पता था कि क्या हो रहा है… ऐसा नहीं है कि मैं अनजान थी। मैं चल रही थी और कोई मेरे बैक पर चुटकी काट रहा था। हालांकि मैंने पीछे मुड़कर देखा लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि यह किसने किया क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी। कोई मुझे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था। हालांकि मैं अपने परिवार के साथ थी। मेरी बिल्डिंग के बच्चों का एक पूरा ग्रुप भी वहां था लेकिन मैंने उस समय कुछ नहीं कहा क्योंकि जो कुछ हुआ था उससे मैं सदमे में थी।’
‘इस तरह की घटना ट्रॉमा जैसी’
भूमि आगे कहती हैं, ‘मुझे अब भी याद है कि कैसा महसूस कर रही थी। मुझे चुटकी काटना याद है। यह ऐसा है जैसे आपका शरीर याद रखता है… ये ऐसा ट्रॉमा होता है जिससे आप उबर नहीं पाते। कई बार तो आप यह भी नहीं समझ पाएंगे कि यह किसने किया क्योंकि आप भीड़ के बीच में हैं। मेरे ऐसे दोस्त हैं जिन्हें स्कूल के बाहर ही ऐसा किया गया है। जब हम स्कूल में थे, जुहू में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर था। स्कूल के आस-पास था वह। हम उस दौरान पैदल ही घर वापस जाते थे। वह ‘अपना काम करेगा’।’
‘ऐसी घटनाओं पर आप सन्न रह जाते हैं’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये एक बीमारी है। आप वहां तक पहुंच जाते हैं और आपको लगता है यह सामान्य है? एजुकेशन से इससे फर्क पड़ता है। जब आप ऐसी घटनाओं का सामना करते समय हैं उस दौरान आप सन्न पड़ जाते हैं और सदमे में होते हैं। आप नहीं जानते कि क्या करना है… ऐसा लगता है आपने कुछ गलत किया गया है।’