भोपाल । राजधानी भोपाल को प्रदेश और देश का सबसे सुंदर शहर बनाने की कवायद होने जा रही है।  भोपाल शहर के बाहर एक रिंग रोड भी तैयार हो रहा है। भोपाल में सीपीए के विघटन के बाद अब राजधानी के विकास के लिए बारह बिन्दुओं का प्लान तैयार किया गया है।

इसमें कई फ्लाईओवर, फोरलेन, सिक्स लेन राजधानी में बनाए जाने है। शहर की सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। भदभदा से बड़झिरी के बीच 70 करोड़ की लागत से 13 किमी लंबा फोर लेन मार्ग बनाया जाएगा।  वहीं रेतघाट वीआईपी रोड को सिक्स लेन किया जाना भी प्रस्तावित है।

बनेंगे चार नये फ्लाईओवर
शौर्य स्मारक से नूतन कॉलेज तक फ्लाईओवर बनेगा। करोंद चौराहे पर फ्लाई ओवर बनेगा। रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे और जवाहर चौक तक भी एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पुराने भोपाल में शाहजहांनाबाद , भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड से काली मंदिर तक फ्लाई ओवर बनेगा।

एलीवेटेड कॉरिडोर और रिंग रोड का प्लान
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गायत्री मंदिर तक 126 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेटेड रोड बनया जा रहा है।  बैरागढ़ से 236 करोड़ की लागत से एलीवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। 138 करोड़ की लागत से 15 किमी कोलार रोड  का उन्नयन चार लेन रोड और डिवाइडर के साथ किया जाएगा।  औबेदुल्लागंज से सीहोर के बीच 42 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा। अयोध्या बायपास पर उपलब्ध जमीन पर सर्विस लेन रोड का निर्माण किया जाएगा। कलिया सोत से भोपाल बायपास के बीच 50 करोड़ की लागत से बारह किलोमीटर लंबा नहर मार्ग तैयार किया जा रहा है।