मुंबई । यश राज जैसे बड़े बैनर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली ही फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ से आडिएंस और क्रिटिक्स दोनों को हैरान कर दिया था। डेब्यू फिल्म में ओवरवेट कैरेक्टर निभाकर भूमि ने जो साहस दिखाया, वो उनकी आगे आने वाली फिल्मों और किरदारों में भी दिखा।
पहली फिल्म में किरदार के वजन ने उनके करियर को वजनदार बना दिया। यह आसान नहीं था, लेकिन भूमि ने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि वो अपने काम में कितना परफेक्शन चाहती हैं। नतीजा ये था कि इस फिल्म ने सफलता हासिल की। फिर कुछ ही वक्त में अपना वजन 32 किलो घटाकर भूमि ने सबको हैरान कर दिया था। उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातों का जिक्र यहां कर रहे हैं।
कम उम्र में उठ गया पिता का साया
18 साल की कम उम्र में भूमि ने अपने पिता को खो दिया था। उस वक्त भूमि की बहन समीक्षा 15 साल की थीं। तब उनकी मां ने अपनी दोनों बेटियों को संभाला था। भूमि के पिता की मृत्यु कैंसर से हुई थी। वो आज भी अपने पिता को याद करती हैं और अपने मां पर उनके संघर्ष के लिए गर्व करती हैं।
पिता को खोने का वो दौर था बहुत मुश्किल
भूमि ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता को खोने के बाद उनके और पूरे परिवार के लिए कुछ भी आसान नहीं था। वो दौर उनके लिए बहुत बुरा था और वो बहुत कम उम्र की थी। इस दौरान उन्होंने और ज्यादा मेहनत से काम करना शुरू कर दिया था। शुरूआत के कुछ साल उनके और उनके परिवार के लिए काफी बुरे गुजरे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उस समय का डटकर सामना किया। वो आज भी उन पलों को याद करके चौंक जाती हैं कि उन्होंने उस बुरे वक्त को कैसे पार किया। भूमि का करियर फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस शुरू नहीं हुआ था। दम लगाके हइशा भले से उनका एक्टिंग डेब्यू हुआ, मगर इंडस्ट्री में उनकी जड़ें पहले से ही जमने लगी थीं। पर्दे पर आने से पहले भूमि कास्टिंग विभाग में काम करती थीं और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानो शर्मा की असिस्टेंट थीं।