भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज देशभर में अपनी एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. अपनी फिल्मों और गानों के अलावा वह अपने चाहने वालों के बीच बोल्ड अवतार को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी होती जा रही है.
रानी चटर्जी ने अब फिर से इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें काफी बिंदास और बोल्ड अंदाज में देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपनी ब्रालेट फ्लॉन्ट करते हुए इंटेंस लुक में डांस कर रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की ब्रालेट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर का श्रग पहना हुआ है.
वीडियो में एक्ट्रेस पंजाबी सॉन्ग ‘परवाह’ पर पूरे जोश में डांस करती दिख रही हैं. अब फैंस के बीच रानी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कुछ मिनटों में ही इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.