भिण्ड । मध्यप्रदेश की भिण्ड पुलिस ने मंगलवार की देर रात हत्या सहित एक दर्जन संगीन अपराधों के आरोपी और 65 हजार के इनामी बदमाश रामनरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में प्रधान आरक्षक की हत्या की थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने आज देर शाम बताया कि रामनरेश तीन साल से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर बनकर फरारी काट रहा था। उसे पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई बार दबिश दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा और छह कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 65 हजार रुपए का इनामी बदमाश रामनरेश गुर्जर ग्वालियर से भिण्ड जिले के गोहद किसी वारदात की नीयत से आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में गोहद, फूप, ऊमरी और अमायन पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। पुलिस टीम ने ग्राम बंकेपुरा में मेहंदीपुर बाजाली क्रेशर के पास संदिग्ध युवक को घेरकर पकड लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामनरेश गुर्जर बताया और हत्या में उपयोग किए गए हथियार के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उसके घर से एक कट्टा और छह कारतूस जब्त किए। आरोपी रामनरेश गुर्जर पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती और अवैध हथियार सप्लाई सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 18 जनवरी 2024 की रात सिवनी पुलिस नागपुर-जबलपुर हाईवे पर बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रही थी। छिंदवाड़ा बाइपास पर गाड़ी रोकने की कोशिश के दौरान रामनरेश ने प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर दी। 22 मई 2023 को सिरसौदा निवासी जवान सिंह गुर्जर की रंजिशन हत्या कर दी थी। 15 नवंबर 2022 को ग्वालियर के बेहट थाना अंतर्गत रनगवां में आरोपी अपनी ससुराल पहुंचा और डिलीवरी के अगले दिन ही पत्नी को करंट का तार लगाकर मारने की कोशिश की। इस दौरान महिला की गर्दन जल गई थी।
कुख्यात आरोपी रामनरेश गुर्जर पर मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर और सिवनी सहित कई जिलों के थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लगातार दबिश दी जा रही थी।