उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मारती पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया गया है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया जा रहा है। पूर्व के कई वर्षों से ही ऑनलाइन भस्मआरती बुकिंग पर 100 की भेंट राशि ली जाती रही है।
] उन्होंने बताया कि भेंट राशि की नवीन व्यवस्था केवल प्रोटोकॉल के तहत आने वाले दर्शनार्थियों के लिए लागू की जा रही है। यह राशि 200 रुपए रहेगी। ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग कराने पर दर्शनार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।