भाजपा को मिलेंगी तीन सीटें, एक में हाईकमान तय करेगा

भोपाल। मप्र से खाली होने जा रही राज्यसभा की भाजपा के हिस्से में आने वाली पांच सीटों में से चार सीटों पर जिन नेताओं के रास में जाने की संभावना है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया तथा जयभान सिंह पवैया के नाम शामिल हैं। एक सीट पर नाम हाईकमान तय करेगा। इसके लिए अन्य राज्य के किसी नेता को एडजस्ट किया जाएगा।

प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा हाईकमान मप्र को तीन सीटें दे सकता है। एक सीट पर पार्टी किसी बड़े नेता का नाम प्रस्तावित करेगी। इसके कारण मप्र भाजपा भी तीन ही नाम पार्टी हाईकमान को भेजने की रणनीति बना रही है। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया तथा जयभान सिंह पवैया के नाम इसलिए प्रस्तावित किए जा रहे हैं, क्योंकि मंत्रिमंडल में ओबीसी चेहरा डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, वहीं डिप्टी सीएम के तौर पर सामान्य वर्ग से राजेंद्र शुक्ल और एससी वर्ग से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का नाम है। इसे देखते हुए एक सामान्य वर्ग के नेता सहित एससी, एसटी वर्ग के इन नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा। वैसे चर्चा में लाल सिंह आर्य सहित रंजना बघेल के भी नाम हैं।

क्षत्रिय वर्ग से एक नाम होगा तय
मप्र में क्षत्रिय वर्ग से सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर और राकेश सिंह दोनों को ही केंद्रीय राजनीति से प्रदेश की सियासत में भेज दिया गया है। अरविंद भदौरिया तथा रामपाल सिंह राजपूत विधानसभा चुनाव हार गए हैं, ऐसे में पार्टी किसी बड़े क्षत्रिय चेहरे पर दांव लगा सकती है या कोई नया क्षत्रिय चेहरा ला सकती है।

8 फरवरी से प्रक्रिया
राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 15 फरवरी तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। नाम 20 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता होने पर मतदान सुबह 9 से 4 बजे तक कराया जाएगा। 5 बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।