उज्जैन। केंद्र की स्माइल योजना के तहत मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहरों में भिखारीमुक्तअभियान चलाया जा रहा है। कई शहरों में भिखारियों को पकडक़र रैन बसेरे में भेजा जा रहा है।
उज्जैन में स्माइल अभियान के तहत कल प्रशासन ने पुलिस की मदद से 25 से अधिक भिखारियों को उज्जैन जिले के फाजलपुरा रैन बसेरा में शिफ्ट किया था, लेकिन भिखारियों को रैन बसेरा रास नहीं आया। भिखारी यहां खुद को कैदी समझने लगे। देर रात रैन बसेरा की खिडक़ी तोडक़र सभी भिखारी भाग गए। सूचना मिलते ही प्रशासन ने दोबारा इन भिखारियों की खोजबीन शुरू कर दी है।