मुंबई। हुमा कुरैशी  की ‘तरला’ जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होगी । फेमस  शेफ तरला दलाल की बायोपिक पर बेस्ड इस मूवी में हुमा कुरैशी एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी ।  पीयूष गुप्ता द्वारा डायेरक्शन में बनी इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी, रॉनी स्क्रूवाला, नीतेश तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। हुमा कुरैशी के लीड रोल वाली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मूवी की रिलीज से पहले हुमा कुरैशी  ेीी5 के इवेंट में स्पॉट हुईं हैं। इस दौरान वे आॅल ब्लैक लुक में बहद खूबसूरत दिख रहीं थी ।