भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही एंट्री करने वाली राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कांग्रेस के लिए अहम साबित हो सकती है. कांग्रेस के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार राहुल की यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच कांग्रेस ने एक प्लानिंग कमेटी का गठन भी किया है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. इस कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को रखा गया है, जो राहुल की यात्रा को लेकर 7 फरवरी को एक बड़ी बैठक करने वाले हैं.

राहुल की मध्य प्रदेश में एंट्री से पहले कांग्रेस ने प्लानिंग कमेटी बनाई है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सांसद नकुल नाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और राजमणि पटेल को शामिल किया गया है. ये सभी नेता प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के साथ 7 फरवरी को बैठक करेंगे, जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी.

कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए मध्य प्रदेश में संचालन समिति का गठन भी किया है. जिसमें विधायकों और पूर्व विधायकों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस समिति के सदस्य ही तैयारियों और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए काम करेंगे.