टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने काम से सभी का दिल जीत रही हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ मृणाल साउथ की भी बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आती रहती हैं. मृणाल ठाकुर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इसकी वजह हैं उनका एक पोस्ट, जहां उन्होंने पाकिस्तान की हानिया आमिर के एक फैन पेज को असली समझकर उस पर रिप्लाई करते हुए उन्हें शुक्रिया तक कह दिया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अपने कमेंट के जरिए उन्हें अपनी गलती सुधारने की सलाह देते नजर आए.
पूरे मामले की अगर बात करें तो मृणाल ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल पर हनिया आमिर के फैन अकाउंट पैज को रिप्लाई किया है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुक्रिया कहा है, उसे देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृणाल उस अकाउंट को हानिया आमिर का असली अकाउंट समझ रही हैं. वहीं असल में वो एक फैन पेज अकाउंट है. फैन अकाउंट ने मृणाल की तारीफ करते हुए लिखा, “मैं इमोशनल हो सकती हूं, लेकिन मेरे लिए मृणाल ठाकुर इस जनरेशन के बेस्ट एक्ट्रेस हैं. वो शानदार हैं. मैंने इंडिया में उनकी तरह वर्सटाइल एक्ट्रेस नहीं देखी है.
हानिया आमिर के फैन पेज अकाउंट ने इस ट्वीट में मृणाल ठाकुर को टैग किया था. वहीं जब मृणाल की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने इसके जवाब में लिखा, हानिया, तुमने मेरा दिन बना दिया. बहुत-बहुत शुक्रिया. इसके साथ-साथ मृणाल ने अपने जवाब में हानिया आमिर के लिए कई सारे हार्ट इमोजी भी बनाए. एक्ट्रेस की ये एक्साइटमेंट देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें शायद ये लगा कि वो असली पाकिस्तान की हानिया आमिर का ट्वीट है. लेकिन ऐसा तो नहीं है.
सोशल मीडिया की नजर जैसे ही इन ट्वीट्स पर पड़ी उन्होने मृणाल ठाकुर को टैग करते हुए बताया कि वो असली हानिया आमिर नहीं है, प्लीज इसे हटा दें. एक यूबजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये फैन पेज है. एक दूसर यूजर ने लिखा, ये हानिया आमिर का ऑफिशियल अकाउंट नहीं है मृणाल. एक और यूजर ने लिखा, फेक अकाउंट है दीदी. हालांकि कुछ यूजर्स मृणाल को ट्रोल करने के बजाय उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि अब मृणाल हर वक्त हर चीज़ तो चैक नहीं करती रहेंगी.