ग्वालियर: : आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रेरक वक्ता बी. के. शिवानी दीदी का प्रेरक उद्बोधन का प्रथम सत्र अटल बिहारी वाजपयी सभागार, जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ | जिसका विषय था – “इमोशनल सेफ्टी” |

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप में जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, महापौर श्रीमती डॉ. शोभा सिंह सिकरवार, माउंट आबू से बी.के. डॉ. बनरसीलाल भाई,  ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज बी.के.आदर्श दीदी जी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा, सेक्रेटरी डॉ. ब्रजेश सिंघल, बी. के सुधा दीदी, बी.के. रुखमणि दीदी, बी. के. रेखा दीदी, बी. के. प्रहलाद उपस्थित रहे | 

कार्यक्रम के शुभारम्भ में बी.के.आदर्श दीदी जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि आज हर रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सद्भावना रखना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर एक दूसरे के प्रति भावनात्मक सोच नही रखेंगे तो कहीं न कहीं यह एक दूसरे के प्रति मन मुटाव का कारण बन जाता है इसलिए आज हम देखते हैं की एक विश्वास पूर्ण रिश्ता बनाने में अधिक समय लग जाता है परंतु ज़रा सी गलतफहमी उस रिश्ते को एक सेकंड में तोड़ देती है । इसलिए आज बहुत जरूरी एक दूसरे के प्रति सद्भावना से चलना एक दूसरे के प्रति प्रेम रखना एक हर परस्थिति में संतुष्ट रहना यह हमारे जीवन में खुशी को भी सदेव बरकरार रखता है तथा है किसी के साथ हमारे रिश्तों को भी मजबूत बनाता है ।

आई.एम. ए अध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए संसथान के कार्यो की प्रशंशा की और कहा कि संसथान के साथ जुड़कर कार्य करना गौरव की बात है |

कार्यक्रम में माउंट आबू से मेडिकल विंग के सेक्रेटरी बी.के. डॉ. बनारसी भाई  ने कहा कि वर्ष ब्रह्माकुमारीज की मेडिकल विंग समाज की सेवा में समर्पित है। मेडिकल क्षेत्र में आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य को लेकर कई प्रयोग भी किए हैं जो सफल रहे हैं एवं इनसे कई लोगों की गंभीर बीमारियां ठीक हुई हैं। एक कैड प्रोग्राम हार्ट रोगियों के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत प्रशिक्षण लेकर अब तक करीब 8 हजार हृदय रोगी राजयोग मेडिटेशन, नियमित व्यायाम और संतुलित दिनचर्या को अपनाकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इसके अलावा विंग द्वारा नशामुक्ति, हेल्थफेयर जैसे कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। मेडिकल विंग द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों से प्रेरणा लेकर अब तक 12 लाख से अधिक लोग नशामुक्त हो चुके हैं जो संस्थान के लिए गौरव की बात है।

आगे श्रीमती डॉ. शोभा सिंह सिकरवार ने बताया कि मैं बहुत सौभाग्यशाली अनुभव करती हूं की मुझे आज  ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आमंत्रित किया गया और आशा करती हूं कि आज शिवानी दीदी का सुंदर उद्धबोधन सुन कर हम सभी का जीवन सकारात्मकता से भरपूर हो जायेगा ।  

कार्यक्रम में जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज जो समाज में लोग है वो बहुत ज्यादा रिएक्टिव हो गए हैं परंतु मुझे लगता है आज का सेशन सुनने के बाद सभी अपने जीवन में परिवर्तन करेंगे और रिएक्टिव के बजाए एक रिस्पॉन्सिबल बन जायेंगे । क्योंकि इस समाज को परिपक्व बनाने के लिए रिएक्टिव नहीं रिस्पॉन्सिबल नेचर की अति आवश्यकता है । 

हम सभी का संकल्प है की इस शहर को  स्मार्ट सिटी बनाना और उसे आध्यात्म से बनाया जाए तो यह सबसे बड़ी सफलता होगी । 

तत्पश्चात बी.के.शिवानी दीदी ने सभी उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए  बताया कि आज जीवन में हम बहुत सी चीज़ें देखते हैं और उनसे बहुत कुछ प्राप्त भी करते हैं | हमारे कई सपने भी होते हैं जो हमारे जीवन से, परिवार से जुड़े होते हैं परंतु फिर भी कहीं न कहीं सभी असंतुष्ट हैं क्योंकि हमारी खुशी दूसरी चीजों भर निर्भर हो गई है । और दूसरी बात जहा इगो या अहंकार होगा वहां रिश्तों में एक्सीडेंट अवश्य होगा यही कारण है खुशी आती और जाती रहती है वह स्थिर नहीं रह पाती । 

उन्होंने उद्धारण देकर स्पष्ट किया की हम पूरे दिन में कितने लोगो के संबंध संपर्क में आते हैं , अनेक प्रकार की परिस्थितियों से गुजरते हैं , एक दृश्य के बाद दूसरा दृश्य आता रहता है और उसमे भी कोई द्रश्य मेरे पक्ष में होता कोई नहीं होता है लेकिन हमें विचलित नहीं होना चाहिए| 

 हर व्यक्ति या है परिस्थिति  जैसे मैं चाहता हूं वैसे नहीं होने वाली है | इसलिए हर हाल में खुश होकर कार्य करे |

आज बीमारियां बढ़ती जा रही हैं तो उसके लिए सबसे पहले सही सोचना शुरू करें क्योंकि किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए उसकी वजह तक जाना जरूरी है तो जैसे ही हमारा ध्यान हमारी सोच को परिवर्तन करने में लग जायेगा हम स्वत ही अपने जीवन को सकारात्मकता में परिवर्तन करने लग जायेंगे । 

मंच का कुशल संचालन और आभार बी.के.प्रहलाद भाईजी  के द्वारा किया गया ।

सभागार में शहर से अनेकानेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |