ग्रेटर नोएडा । बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर अपने भारतीय पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने के बाद बुधवार को उसकी सोसाइटी में पहुंची। वह अपने पति सौरभ तिवारी के फ्लैट में जाना चाहती है, लेकिन सौरभ की पत्नी ने सोनिया को फ्लैट में जाने से रोक दिया। इसके बाद सोनिया ने सोसाइटी में जमकर हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सूरजपुर थाना पुलिस और सोसाइटी की मेंटीनेंस टीम ने सोनिया अख्तर को मेंटीनेंस ऑफिस के एक कमरे में रुकने की जगह दी।
बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर ने अपने पति सौरभ कांत तिवारी की ग्रेटर नोएडा की शिवालिक होम सोसाइटी में डेरा डाल दिया है। वह पति सौरभ के फ्लैट में जाना चाहती है, लेकिन सौरभ तिवारी की पत्नी उसे अंदर नहीं घुसने दे रही। इसके चलते सोसाइटी में पिछले दो दिन से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ सोसाइटी में ही रुकी हुई है। उसे मेंटीनेंस ऑफिस के एक कमरे में रुकने की जगह दी गई है।
सोनिया अख्तर का दावा है कि वह कोर्ट का आदेश लेकर सोसाइटी में पहुंची है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसे पति के फ्लैट में रहने की जगह दी जाए। सूरजपुर पुलिस का कहना है कि सोनिया अख्तर के पास कोई कोर्ट का नोटिस नहीं है। वह दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट का समन लेकर पहुंची है, जिसमें सौरभ कांत तिवारी को फरवरी में पेश होना है।
बांग्लादेशी महिला का वीडियो वायरल
बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रही है कि वह अपने पति के पास शिवालिक होम सोसाइटी पहुंच गई है। उसने बेवफा पति सौरभ कांत तिवारी के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा है। सोनिया ने चांद का दीदार कर अपना व्रत खोला। इसके बाद सोनिया अख्तर ने सोसाइटी के लोगों की प्रशंसा की है।
बता दें कि, सोनिया अख्तर बीते कई महीनों से जगह-जगह न्याय की आस में भटक रही है। सोनिया ने भारत आकर नोएडा पुलिस के सामने बांग्लादेश में अपने और सौरभकांत तिवारी के निकाह की तस्वीरें, वीडियो, मैरिज और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था और वहीं पर बेटे का जन्म होने की बात कही थी।