ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के दबोहा मोड पर आज रात्रि को बजाज फाइनेंस के मैनेजर मनीष कटारे की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने के बाद मैनेजर को भिण्ड जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। डाक्टर ने मृत घोषित किया तो परिजन उन्हें ग्वालियर ले गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मैनेजर को गोली कैसे लगी है?
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आनंद राय ने बताया कि अशोक नगर वार्ड 38 निवासी मनीष कटारे 30 वर्ष बजाज फाइनेंस में बतौर मैनेजर काम कर रहे थे। आज देर रात्रि को मनीष लश्कर रोड पर दबोहा मोड़ के पास पहुंचे हैं। यहां महिंद्रा एजेंसी के पास मनीष की कनपटी में गोली लग गई। उन्हें गोली लगने के बाद ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि मनीष कटारे पूर्व में आइआइएफएल में नौकरी कर रहे थे। पिछले दिनों जब बजाज फाइनेंस ने भिण्ड में काम शुरू किया तो मनीष बजाज फाइनेंस से जुड़ गए। भिण्ड जिले में बजाज फाइनेंस का पूरा काम मनीष ही देख रहे थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि मनीष कटारे की हत्या की गई है या उसने आत्म हत्या की है। घटना स्थल पर कोई हथियार पुलिस को नहीं मिला है।