छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कार्यालय में ई गवर्नेन्स के कर्मचारी हितेश देशमुख को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक ई गवर्नेन्स के कर्मचारी हितेश देशमुख ने कियोस्क संचालक से आधार सेंटर के भौतिक सत्यापन और प्रतिमाह आधार सेंटर की आईडी को जारी रखने के लिए 4 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। साथ ही रिश्वत नहीं देने पर आरोपी सहायक प्रबंधक ने आईडी बंद करा देने की धमकी दी थी।
फरियादी राजीव प्रसाद शिव ने परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। वहीं सोमवार को टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर सहायक प्रबंधक को कलेक्ट्रेट के सामने चाय की दुकान पर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।