ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड नगर पालिका में आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा है। नामांतरण किए जाने क मामले में एक लाख की रिश्वत मांगी गई थी। पकड़े गए बाबू के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई थी तभी कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई भी कर दी। मामला बिगड़ा देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर भिण्ड शहर कोतवाली व भिण्ड देहात पुलिस मौके पर पहुंची।

भिण्ड के रहने वाले विपिन जैन ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि नगर पालिका भिण्ड में मकान के नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदन किया है। यहां पदस्थ बाबू अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस आज नगरपालिका कार्यालय में ही बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड लिया।