ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू अजेंद्र सिंह को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू ने क्लीनिक संचालक से 6 हजार रुपए मांगे थे। फरियादी ने 2 दिन पहले दो हजार रुपए दे दिए थे। बाकी 4 हजार रुपए आज देने थे।
ग्वालियर लोकायुक्त के एसआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि भिण्ड जिले के मौ निवासी शैलेंद्र सिंह प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। फरियादी ने शिकायत की थी कि भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भिण्ड में पदस्थ बाबू अजेंद्र सिंह, राजकुमार दुबे व वाहन चालक कुछ दिनों पहले क्लीनिक पर पहुंचे। रिश्वत की मांग कर रहे थे।
फरियादी को बाबू अजेंद्र ने भिण्ड अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी आवास पर बुलाया। जहां शैलेन्द्र सिंह ने 4 हजार रुपयों का लिफाफा बाबू को देकर वापस आया तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर बाबू अजेन्द सिंह को पकड लिया।
लोकायुक्त टीम ने बाबू अजेन्द सिंह के साथ मौजूद डॉ. राजकुमार दुबे के अलावा श्याम सिंह तोमर , अजीत सिंह राजावत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों ने रिश्वत की राशि लेकर अपने पास रखी थी।