टेलीविजन के फेमस अभिनेत्री अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीर और वीडियो शेयर किया करती हैं। इस बीच अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। अवनीत कौर की यह पोस्ट आग की तरह फैल रही है और फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

अवनीत कौर ने कर ली है सगाई?
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरों में अवनीत कौर पिंक और वाइट कलर की ड्रेस पहने दिख रही है, साथ ही उन्होंने हाथ में फूल भी पड़ा हुआ है। अवनीत कौर काफी खुश लग रही है। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस डायमंड रिंग प्लाॅन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनीत कौर ने लिखा,”अच्छी चीजों को समय लगता है इस यूनियन के बारे में दुनिया को बताने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।” अवनीत कौर की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी देखा गया था। एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेरा था।
अवनीत कौर का वर्क फ्रंट
अवनीत कौर कई फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी है। अवनीत कौर टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। अवनीत को मर्दानी, दोस्त, करीब करीब सिंगल, एक्ता, मर्दानी 2 जैसी फिल्मों में देखा गया। अब वो लव की अरेंज मैरिज में नजर आएंगी।