एमपी के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलगांव में बीते दिन 14 दिसम्बर 2024 को प्रातः 09:50 बजे बिजुरी थाना मे सूचना आई कि बूटी बाई पाव उम्र करीबन 70 वर्ष जिसकी हत्या मंगल पाव निवासी पतेराटोला बेलागांव के द्वारा कर दी गई थी उसके बाद मौके से फरार हो गए।

जादू टोना के शक में मृतिका बूटी बाई को हाथ, मुक्का पैर से मारकर और उसका गला दबाकर मंगल पाव ने अपने बुआ सास की निर्मम हत्या कर डाली, बिजुरी पुलिस ने अपराध क्र. 302/24 धारा 103(1 ) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

निर्मम हत्या का आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिस मामले की गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने विषेस टीम बनाते हुए आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिस पर विशेष टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर तत्काल आरोपी की पता तलाश शुरू कर दी जिस पर विशेष टीम द्वारा 16 दिसम्बर 2024 को लोहसरा बिजुरी के पास के नर्सरी जंगल से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मंगल पाव पिता शनिचरु पाव उम्र 35 वर्ष निवासी पतेराटोला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गए।