बेंगलुरु ।  AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, साले और सास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब अतुल सुभाष के पिता ने प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि पोते को उनके परिवार को सौंप दिया जाए। अभी उनका पोता सिंघानिया परिवार के पास है। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अतुल सुभाष के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पुलिस का धन्यवाद देता हूं, लेकिन मेरी यह गुजारिश है कि मेरा पोता मुझे सौंप दिया जाए, जो कि अभी आरोपियों के पास है।

बता दें कि अतुल के पिता ने कहा कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि मेरा पोता जिंदा है, मैं तो यह भी नहीं जानता कि आरोपियों ने मेरे पोते को कहां रखा है। इसलिए मैं पुलिस से यह कहना चाहता हूं कि मेरे पोते की तलाश कर मुझे सौंप दें। मैं यह चाहता हूं कि मेरा पोता मेरे पास रहे और पले-बढ़े। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि मृतक की पत्नी, सास और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि निकिता की मां और भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से तो वहीं निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया । इन तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बोला कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। नया मामला सामने आने के बाद पुरुषों के अधिकारों और सिस्टम के काम करने के तरीकों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। पुलिस विभाग जांच कर रहा है कि अतुल सुभाष ने सुसाइड क्यों किया? उसकी पत्नी ने जो मामले दर्ज करवाए हैं, उनकी सच्चाई क्या है? इसकी पड़ताल भी की जा रही है। क्या वाकई पत्नी और उसके परिजन तंग करते थे, पूरी सच्चाई पुलिस सामने लेकर आएगी?

दरअसल 9 दिसंबर को अतुल सुभाष बेंगलुरु के मुन्नेकोलाल इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटके मिले थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला था। नोट में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और परिजनों के खिलाफ प्रताड़ित करने, गुजारा भत्ता के नाम पर मोटी रकम मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में सुभाष का 24 पेज का सुसाइड नोट सामने आया था। 90 मिनट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सुभाष ने आरोप लगाया था कि निकिता ने केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ और बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की डिमांड की थी।

बता दें कि 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने बेंगलुरु के मुन्नेकोलाल इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटके मिले थे। जांच के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला था। बता दें यह सुसाइड नोट 24 पन्नों को था। इसके साथ ही एक 90 मीनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस सुसाइड नोट और वीडियो के माध्यम से अतुल ने आरोप लगाया कि पत्नी अपने माता और भाई के साथ मिलकर मुझे प्रताड़ित करती है, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि निकिता ने केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ और बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की डिमांड की थी।