इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस ने धोखाधडी से  एटीएम कार्ड बदलकर दो दर्जन से अधिक लोगो के साथ ठगी करने वाले शातिर  नटवरलाल को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास से 26 एटीएम  कार्ड,नगदी व अवैध असलहा बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहॉ कहा कि फ्रेण्डस कालोनी थाने पर 27 जुलाई को ममता देवी ने मामला दर्ज  कराया कि जब वह विजननगर चौराहा पर एटीएम से रुपए निकालने गयी , एटीएम पर  अत्यधिक भीड-भाड  होने का फायदा उठाकर किसी अनजान व्यक्ति ने उसका पर्स  चोरी कर लिया जिसमें एटीएम, आधार कार्ड व 1500 रुपये नगद रखे थे  । इस  मामले का दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई ।

  इस आरोपी का  पडताल की गई जिसके बाद उसको रिगफतार करने का खाका तैया किया गया । इसी  दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि  संमृद्धि हास्पीटल के सामने हाइवे  सर्विस रोड पर खडा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही  करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुच कर पीछा कर घेराबंदी करते हुए  एक  नटवरलाल को गिरफ्तार किया ।   तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 तमंचा 315  बोर व 2 जिंदा कारतूस , 26 एटीएम कार्ड, एक छोटा लेडीज पर्स , 2500 रुपए  नगद व 1 आधार कार्ड बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर इस आरोपी ने बरामद  एटीएम कार्डों के बाबत बताया गया कि वह विभिन्न एटीएम पर जाकर लोगो के साथ  धोखाधडी से एटीएम बदल कर लोगो के खातों से पैसा निकाल लेता था । बरामद  लेडीज पर्स के बारे मे बताया कि यह पर्स 25 जुलाई को विजय नगर चौराहा से एक  महिला से चोरी किया था जिसमें 1 एटीएम,1 आधार कार्ड व 1500 रुपए मिले थे। गिरफ्तार संजय राठौर फिरोजाबाद का रहने वाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *