नई दिल्ली । चुनाव आयोग इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों का जल्द ही ऐलान कर सकता है। नवंबर महीने में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग काफी समय से इसकी तैयारी में जुटा है। माना जा रहा है कि 9 अक्टूबर को आयोग इन राज्यों में चुनावों का ऐलान कर सकता है।

चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रचार में जुटे राजनीतिक दल
इन राज्यों में चुनाव के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस, बीआरएस समेत सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना तक में रैली कर चुके हैं। राहुल गांधी भी इन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

एमपी में होगी चुनावी जंग
मध्य प्रदेश में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया था और कमलनाथ राज्य के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन कांग्रेस इस जनादेश को संभाल नहीं पाई और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक खेमे के अलग होने के बाद भाजपा की तरफ से शिवराज सिंह चौहान फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने। इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है और भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने का दावा कर रही है।

तेलंगाना में केसी राव का क्या होगा?
तेलंगाना में वर्तमान में टीआरएस की सरकार है और वहां के. चंदशेखर राव मुख्यमंत्री हैं जो 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बड़ा मोर्चा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा 2023 में उनके ही गढ़ तेलंगाना में उन्हें चुनाव हराने का दावा कर रही है।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना है। तो वहीं तेलंगाना में टीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है। मिजोरम में भी एनडीए गठबंधन बनाम कांग्रेस की जंग होगी।